ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने हासिल की
लुधियाना: 4 अगस्त 2018: (शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो)::
लुधियाना में भी शिक्षा सरगर्मियां तेज़ी से जारी हैं। नए दाखिलों के साथ साथ प्रतियोगिताएं भी नए नए विजेताओं को सामने ला रही हैं। इसी बहाने अपने समय में समाज के लिए बहुत कुछ अच्छा कर गुज़रने वाले बज़ुर्गों को भी याद कर लिया जाता है।सिविल लाइंस स्थित गुजरांवाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल संस्थाओं के संस्थापकों में से एक ज्ञानी हरजीत सिंह की याद में इंटर स्कूल अंतर स्कूल डेक्लामेशन कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुत से नए प्रतिभाशाली चेहरे उभर का सामने आये।
उल्लेखनीय है कि इस कंपीटिशन में 22 स्कूलों की टीमों के 44 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए बनाते हैं रिश्ते सब , बेटियां ही घर की रोशनी होती हैं, अच्छी सोच के शानदार परिणाम जैसे विषयों पर इंग्लिश और पंजाबी भाषा में अपने विचार रखे। डेक्लामेशन कंपीटिशन में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन अमरजीत सिंह दुआ मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल संस्था के प्रधान गुरशरण सिंह नरूला, डॉ. एसपी सिंह, हरदीप सिंह, भगवंत सिंह खासतौर पर शामिल हुए। गुजरांवाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुनमीत कौर ने सभी मेहमानों और स्टूडेंट्स का स्वागत किया। प्रिंसिपल मैं के शब्दों ने इस इवेंट को एक तद्गारी आयोजन बना दिया।
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन अमरजीत सिंह दुआ ने विजेता स्टूडेंट्स को इनाम देकर सम्मानित किया। इंग्लिश में बीसीएम चंडीगढ़ रोड स्कूल की लवांशी अरोड़ा ने पहला, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की मान्या कौर ने दूसरा, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गुरलीन कौर ने तीसरा इनाम हासिल किया। बाल भारती पब्लिक स्कूल की बुद्धिशा नंदा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पंजाबी भाषा में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के दमनप्रीत सिंह ने पहला, बीसीएम चंडीगढ़ रोड स्कूल के गुर पवन बीर सिंह ने दूसरा, दृष्टि डॉ. आरसी जैन स्कूल के गुरसिमरत सिंह ग्रेवाल ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। श्री गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल की हरविंदर कौर ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने हासिल की। बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड ने फ़र्स्ट रनर अप ट्रॉफी जीती। विजेता टीम को अवॉर्ड प्रदान करके मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों ने विजयतायीं का उत्साह बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment