Saturday, August 4, 2018

इंटर स्कूल अंतर स्कूल डेक्लामेशन कंपीटिशन का आयोजन

ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने हासिल की
लुधियाना: 4 अगस्त 2018: (शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो):: 

लुधियाना में भी शिक्षा सरगर्मियां तेज़ी से जारी हैं। नए दाखिलों के साथ साथ प्रतियोगिताएं भी नए नए विजेताओं को सामने ला रही हैं। इसी बहाने अपने समय में समाज के लिए बहुत कुछ अच्छा कर गुज़रने वाले बज़ुर्गों को भी याद कर लिया जाता है।सिविल लाइंस स्थित गुजरांवाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल में गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल संस्थाओं के संस्थापकों में से एक ज्ञानी हरजीत सिंह की याद में इंटर स्कूल अंतर स्कूल डेक्लामेशन कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुत से नए प्रतिभाशाली चेहरे उभर का सामने आये। 

उल्लेखनीय है कि इस कंपीटिशन में 22 स्कूलों की टीमों के 44 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने अपना उल्लू सीधा करने के लिए बनाते हैं रिश्ते सब , बेटियां ही घर की रोशनी होती हैं, अच्छी सोच के शानदार परिणाम जैसे विषयों पर इंग्लिश और पंजाबी भाषा में अपने विचार रखे। डेक्लामेशन कंपीटिशन में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन अमरजीत सिंह दुआ मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल संस्था के प्रधान गुरशरण सिंह नरूला, डॉ. एसपी सिंह, हरदीप सिंह, भगवंत सिंह खासतौर पर शामिल हुए। गुजरांवाला गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल गुनमीत कौर ने सभी मेहमानों और स्टूडेंट्स का स्वागत किया। प्रिंसिपल मैं के शब्दों ने इस इवेंट को एक तद्गारी आयोजन बना दिया। 
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के डीन अमरजीत सिंह दुआ ने विजेता स्टूडेंट्स को इनाम देकर सम्मानित किया। इंग्लिश में बीसीएम चंडीगढ़ रोड स्कूल की लवांशी अरोड़ा ने पहला, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की मान्या कौर ने दूसरा, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गुरलीन कौर ने तीसरा इनाम हासिल किया। बाल भारती पब्लिक स्कूल की बुद्धिशा नंदा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पंजाबी भाषा में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के दमनप्रीत सिंह ने पहला, बीसीएम चंडीगढ़ रोड स्कूल के गुर पवन बीर सिंह ने दूसरा, दृष्टि डॉ. आरसी जैन स्कूल के गुरसिमरत सिंह ग्रेवाल ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। श्री गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल की हरविंदर कौर ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने हासिल की। बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड ने फ़र्स्ट रनर अप ट्रॉफी जीती। विजेता टीम को अवॉर्ड प्रदान करके मुख्य अतिथि और गणमान्य लोगों ने विजयतायीं का उत्साह बढ़ाया। 

Friday, May 11, 2018

जालंधर स्कुल में बच्चों ने लगवाये एम आर इंजैक्शन

Fri, May 11, 2018 at 4:00 PM
किसी को कोई समस्या नहीं हुई 

जालंधर:11 मई 2018: (राजपाल कौर//शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो):: 
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  मीसल्स तथा रूबेला जैसी खतरनाक बिमारियों से सुरक्षित करने के लिए जो टीकाकरण अभियान शुरू किया है उसका जालंधर स्कूल में भी स्वागत किया गया। इस अभियान ने अफवाहों के बीच दबकर लोगों को थोड़ा शंका में तो डाल दिया लेकिन हमारे देश के शिक्षित वर्ग तथा प्रशिक्षित डॉक्टर की टीम मिलकर इसे सफल बनाने तथा समाज को रोग मुक्त करने के लिए प्रयासरत है। इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए डा. उषा कुमारी S.M.O. करतारपुर की अध्यक्षता में डॉक्टर हेमन्त मल्होत्रा अपनी पूरी टीम के साथ आज 9:30 बजे जालंधर स्कूल, गदाईपुर में पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग 400 बच्चों को एम.आर.इन्जेक्शन लगवाकर स्वस्थ जीवन जीने का सन्देश दिया। 
            इसी दौरान जब जालंधर स्कूल में मां-दिवस का भी कार्यक्रम चल रहा था उस समय सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अपनी मां को समर्पित विचार, गीत, कविता, स्किट तथा डांस द्धारा अपनी कलाकारी को प्रस्तुत किया तथा सभी को आनन्दित कर दिया। ऐसा लग रहा था कि बच्चों से लेकर सभी छोटे-बड़े अपनी मां के आंचल में बैठे हों। बच्चे अंदर से इंजेक्शन लगवाकर आते तथा बाहर आ कर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते। छात्र-छात्राओं ने आयोजन के अन्त तक नाचने-गाने का पोग्राम जारी रखा। इंजेक्शन लगवाकर सारे बच्चे ऐसे खुश थे, जैसे इनको पता नहीं कौन सा ईनाम मिल गया हो। विशेष बात यह हुई कि इन बच्चों को देखकर तथा यहां का खुशनुमा माहौल देखकर, जो बच्चे दूसरे स्कूलों से डरकर भाग आये थे, उन्होंने भी यहां अपने माता-पिता के साथ इंजेक्शन लगवाकर डॉक्टर साहब तथा स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। 

खेल-खेल में कार्यक्रम का आनन्द लेते, नाचते गाते, हँसते-खाते कब बच्चों को इंजेक्शन लग गए पता ही नहीं चला। नन्हें-मुन्ने बच्चों को टॉफ़ियां बांटी गईं।  मुख्यध्यापिका राजपाल कौर तथा जालंधर विधियक सोसाइटी के चेयरमैन पलविंदर सिंह जी ने डॉक्टर साहब तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया तथा सभी को मातृ-दिवस की बधाई देते हुए अपने माता-पिता का आदर करने तथा सदमार्ग पर चलने का सन्देश दिया। डॉ हेमंत मल्होत्रा जी ने भी बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने तथा माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त कर आगे बढ़ने का सन्देश दिया। इस अवसर पर ज्योति सुमन, नीतू देवी (ए.एन.एम), रमनदीप कौर, राज रानी (आशा-वर्कर), सुदर्शन जी (एल.टी.), उर्मिल गिल (एल.एच.वी) तथा स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर हाजिर हुए। इस दौरान मंच का संचालन मैडम मीनाक्षी तथा कशिश बर्मन ने किया।

इंटर स्कूल अंतर स्कूल डेक्लामेशन कंपीटिशन का आयोजन

ओवरऑल ट्रॉफी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ने हासिल की लुधियाना : 4 अगस्त 2018: ( शिक्षा स्क्रीन ब्यूरो ) ::  लुधियाना में भी शिक्षा सरगर...